कर्मचारी चयन आयोग(SSC) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सातवें फेज की परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है. परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उम्मीदवार अपना नतीजा (SSC Phase VII results) देख सकते हैं. SSC शेड्यूल के अनुसार फेज VII परिणाम इन श्रेणियोंं के लिये जारी किया जाएगा:
चयन पद परीक्षा (फेज-VII) (स्क्रूटनी के अगले चरण के लिए मैट्रिक स्तर)
चयन पद परीक्षा (फेज-VII) (स्क्रूटनी के अगले चरण के लिए हायर सेकेंडरी स्तर)
चयन पद परीक्षा (फेज-VII) (स्क्रूटनी के अगले चरण के लिए ग्रेजुएशन स्तर)
SSC Phase VII results: परिणाम देखने के लिये ये स्टेप्स फॉलो करें
स्टेप 1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.स्टेप 2: होमपेज पर जाकर "SSC Phase VII results" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (registration number and password) एंटर करें.
स्टेप 4: आपका एसएससी फेज-7 रिजल्ट (SSC Phase VII result) स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट (SSC Phase VII result) डाउनलोड कर उसका प्रिंटआट लें.