मेरठ में एक डॉक्टर समेत चार मिले कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 47

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें तीन जली कोठी की दरी वाली मस्जिद में रुके जमाती और एक शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के यूनानी चिकित्सक हैं। यह चिकित्सक अमरावती से आए क्रॉकरी कारोबारी की ससुराल के पड़ोसी हैं। मेरठ में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 47 हो गई है। पॉजिटिव आए इन लोगों के एक किलोमीटर क्षेत्र को तीन दिन के लिए सील किया जा रहा है।


बता दें कि शास्त्री नगर का एरिया तो पहले ही सील है, जबकि जली कोठी का एरिया अब सील किया जाएगा। मेरठ में कुल 47 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें 23 जमाती हैं और तीन उनके संपर्क वाले हैं। मेडिकल की लैब में शुक्रवार को 225 सैंपलों की जांच हुई। मेरठ के अलावा एक बुलंदशहर का पॉजिटिव है। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि क्राकरी कारोबारी समेत सभी कोरोना के मरीजों की तबीयत ठीक है।


वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को तीन मवाना, दो परीक्षितगढ़ और एक हुमायूं नगर का सैंपल पॉजिटिव मिला था। इसमें तीन जमाती और तीन उनके संपर्क वाले थे। मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को मेरठ के 87 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें 81 सैंपल निगेटिव आए थे। इसके अलावा 113 सैंपल आसपास के जिलों के थे, जिसमें अमरोहा के पांच और हापुड़ के तीन सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे।