पांच नई लैब को कोविड-19 जांच की मिली अनुमति, अब 14 लैब में रोज हो सकेगी 1900 से अधिक नमूनों की जांच


प्रदेश में पांच नई लैब को कोविड-19 नमूनों को जांच की अनुमति मिली है। एमएलएनएमसी इलाहाबाद को 50, एसएनएमसी आगरा को 50, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नोएडा को 50, आरएमएलआईएमएस लखनऊ को 125 और आईवीआरआई बरेली को 200 नमूनों की जांच की अनुमति मिली  है। 
 

संयुक्त निदेशक संक्रामक रोग डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में अब 14 लैब को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने कोविड-19 नमूनों की जांच की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद प्रदेश में अब प्रतिदिन 1900 से अधिक नमूनों की जांच सुविधा हो गई है। कमांड हॉस्पिटल लखनऊ को सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के लोगों के नमूनों की जांच के लिए पहले ही अनुमति मिल गई थी।

 कमांड हॉस्पिटल की 100 नमूने रोजाना जांचने की क्षमता है। कमांड हॉस्पिटल को मिलाकर कुल 14 लैब प्रदेश में कोविड-19 जांच के लिए अधिकृत हैं। इसके अलावा केजीएमयू 300, एएमयू अलीगढ़ 115, बीएचयू 300, मेरठ 115, एसजीपीजीआई 200, आरएमआरसी गोरखपुर 230, रिम्स सैफई 115, आरएलबीएमसी झांसी की 50 नमूने जांचने की क्षमता है। इस तरह अभी तक कुल आठ लैब से 1425 नमूने प्रतिदिन जांच किए जा रहे थे। नई पांच लैब में 475 नमूने जांचने की क्षमता है। इस तरह कुल 1900 नमूनों की जांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों की लैब और 100 की कमांड हॉस्पिटल की लैब से जांच हो सकेगी।