हरियाणा सरकार ने कोरोना का निर्णायक रूप से मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियों में तेजी लाते हुए आज विशेष रूप से हॉटस्पॉट में बड़ी संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 1.10 लाख रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 3-प्लाई मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 200 एमजी, एन-95 मास्क, पीपीई किट और वीटीएम मीडिया समेत आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की कोई कमी नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एचएमएससीएल राज्य के विभिन्न अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी मेडिकल कॉलेजों को स्टॉक की आपूर्ति कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कल यह निर्णय लिया गया है कि निजी मेडिकल कॉलेज भी एचएमएससीएल से सामग्री खरीद सकते हैं। सरकार ने अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल और पंचकूला में पीपीई किट, एन-95, मास्क, वीटीएम, दस्ताने, ट्रिपल लेयर मास्क और हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के उक्त जिला अस्पतालों में जल्द ही 1702202 थ्री प्लाई मास्क, 61420, 500 एमएल वाली सैनिटाइजर बोतल, 862700 एन-95 मास्क, 488887 पीपीई किट्स, 845578, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन व 1630 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।