लॉकडाउन: दर्जनों भूखे प्यासे छात्र पैदल पहुंचे चित्रकूट, बताया बीच रास्ते में छोड़ भाग गई बस

देश में लॉकडाउन की घोषणा के चाैथे दिन शनिवार तड़के दर्जनों भूखे प्यासे छात्र चित्रकूट पहुंचे। छात्रों ने बताया कि वो लखनऊ स्थित डीसीए एकेडमी में आर्मी की तैयारी कर रहे हैं। लॉकडाउन के बाद एक बस उन्हें छोड़ने के लिए लखनऊ से आई पर सभी को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गई। 


सभी छात्र मध्यप्रदेश के सतना और रीवा जिले के रहने वाले हैं। छात्रों के पहुंचे की जानकारी मिलने पर चित्रकूट प्रशासन ने सबसे पहले उनकी जांच करवाई। इसके बाद सभी को भोजन और पानी उपलब्ध करवाया गया। प्रशासन ने छात्रों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

सभी छात्रों को चित्रकूट के शिवरामपुर कस्बे में रोका गया है। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार टीम के साथ वहां पहुंचे और सभी छात्रों से मिले। इसके बाद दो विशेष बसें बुक करा कर उन्हें रीवा शहडोल व अन्य स्थानों के लिए भेजा गया है।

इसके पूर्व बृहस्पतिवार को भी लखनऊ के इन्हीं छात्रों के एक अन्य दल को बस में बड़ी पुलिया के पास छोड़ा गया था। जो नया गांव मध्य प्रदेश थाना क्षेत्र की ओर से अपने गंतव्य गए थे। जानकीकुंड अस्पताल में उनका इलाज और मेडिकल चेकअप भी कराया गया था। वह सब छात्र सतना व रीवा जिला के निवासी थे।