यूपी में हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी दीपक (22) पुत्र महेंद्र कुमार का शव अतरौली मार्ग पर बेहटा नाला के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त में जुट गई। पुलिस के मुताबिक शव पूरी तरह से गल चुका है। मृतक की मां ने युवक की शिनाख्त पास में पड़ी उसकी चप्पलों के आधार पर की है। मां शन्नो ने बताया कि बेटा 22 मार्च से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला।