UP 10th 12th Board Exam 2020: कल से शुरू होगी परीक्षा, बोर्ड परीक्षार्थ‍ियों की मदद के ल‍िये यूपी पु‍ल‍िस ने शुरू की ये खास हेल्‍पलाइन

UP Board Exam 2020: उत्‍तर प्रदेश बोर्ड एग्‍जाम 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. हाई स्‍कूल और इंटरमीड‍िएट दोनों का पहला पेपर ह‍िन्‍दी है. हाई स्‍कूल छात्रों की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं इंटरमी‍ड‍िएट छात्रों का ह‍िन्‍दी पेपर 2 बजे से शुरू होगा. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक श‍िक्षा पर‍िषद, UPMSP की परीक्षा में 56 लाख छात्र शाम‍िल होने वाले हैं. इस बार परीक्षा में कई बदलाव क‍िये गए हैं. इसमें से एक यह है कि‍ छात्रों को आंसरशीट के हर पन्‍ने पर अपना रोल नंबर ल‍िखना होगा. इसके अलावा यूपी पुल‍िसे ने छात्रों के ल‍िये एंटी-न्‍वॉइज हेल्‍पलाइन (anti-noise helpline) शुरू की है. यानी अगर छात्र अपने आस-पड़ोस के शोर के कारण परेशान हो रहा है तो वह इस हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकता है.

पूर्ण सहयोग का आश्‍वासन देते हुए, यूपी पुलिस ने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है और साथ में यह भी कहा क‍ि अवांछित शोर को वो संभाल लेंगे. अवांछ‍ित शोर होने पर हेल्‍पलाइन 112 पर कॉल कर श‍िकायत कर सकते हैं. 31 मार्च तक पुल‍िस ये सेवा देगी.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर एड‍िशनल डायरेक्‍टर जनरल असीम अरूण ने कहा क‍ि पुल‍िस ने छात्रों की मदद के ल‍िये ये सेवा शुरू की है. बार-बार छात्रों को ड‍िस्‍टर्ब करने वाले लोगों को यूपी पुल‍िस आड़े हाथ लेगी और उन पर कार्रवाई करेगी.

बता दें क‍ि क‍ि यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल (10वीं) परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक चलेगी. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक चलेगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का पर‍िणाम (UP Board Results 2020) 30 अप्रैल 2020 तक घोष‍ित क‍िया जाएगा.