Bihar D.El.Ed. Dummy Admit Card 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड.) पाठ्यक्रम में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो विभाग की वेबसाइट biharboardvividh.com पर जारकर डमी एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं.
बीएसईबी द्वारा 16 फरवरी 2020 को जारी अपने वेबसाइट पर जेईटी 2020 से सम्बन्धित जारी अपडेट के अनुसार परीक्षा के लिए डमी-एडमिट कार्ड अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड सकते हैं और किसी भी प्रकार की त्रुटि या आवश्यक संशोधन के लिए 21 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वास्तकिक एडमिट कार्ड मार्च 2020 में जारी किए जाएंगे. जबकि जेईटी 2020 का आयोजन अप्रैल 2020 में किया जाएगा.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
• सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardvividh.com पर विजिट करना होगा.
• अब होम पेज पर दिये गये लॉगिन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल पर जाना होगा.
• लॉगिन पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के माध्यम से लॉग-इन करना होगा.• लॉग-इन करने के बाद यहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक मिलेगा.
• एडमिट कार्ड की एक सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित कर लें साथ ही एक प्रिंट आउट भी रख लें.